सभी यात्री सुरक्षित
ऊना /सुशील पंडित: जिला ऊना से नालागढ़ जा रही एचआरटीसी की बस का स्टीयरिंग गांव देहलां के पास अचानक लॉक हो गया। परंतु चालक ने सूझ-बूझ से बस को संभाल लिया और खाई में लुढ़कने से बचा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद जब बस संख्या (एचपी 67- 4035)आईएसवीटी ऊना से नालागढ़ के लिए रवाना हुई तो करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव देहलां में स्टीयरिंग में तकनीकी खराबी आ गई।जिस से बस का स्टीयरिंग लॉक हो गया।
बस के भीतर बैठे यात्रियों को जब इस बात का पता चला तो उनमें अफरा-तफरी मच गई, परंतु चालक ने सूझबूझ से बस को नियंत्रित किया, जिससे बस खाई में जाने से बच गई, परंतु बस का अगला हिस्सा क्रैश बैरियर से टकराकर क्षतिग्रस्त हुआ है।