ऊना/सुशील पंडित : उपमंडल बंगाणा के श्री राम नाटक क्लब हटली द्वारा नवरात्रे के उपलक्ष्य पर बंगाणा बाजार में झांकी निकाली और बाजार में दर्जनों दुकानों पर भगवान श्री राम जी का भव्य स्वागत किया गया। बही बंगाणा बाजार के अम्बे एच पी सेंटर बंगाणा के प्रबंध विनोद कुमार सेंटी द्वारा भगवान श्री राम,लक्ष्मण,माता सीता बीर हनुमान जी का भव्य स्वागत किया और फूल मालाओं और पूजा अर्चना करके भगवान का आशीर्वाद लिया। वहीं कल्ब के उत्थान के लिए नकद धनराशि प्रदान की।
श्री राम की भूमिका में साहिल राणा,लक्ष्मण की भूमिका में शुभम शर्मा सीता की भूमिका में तरुण कौशल मुनि विश्वामित्र की भूमिका में पूर्ण सिंह राणा और हनुमान की भूमिका में कुलदीप शर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर संचालक विपन साजन, संजय सोनी,सुरेंद्र राणा,मदन सोनी,अवनीश सोनी, दिनेश खत्री, अंकुश वर्जाता, ज्योति बरजाता, हंसराज वरजाता,अमन शर्मा ,सुरेश शर्मा,कमलदेब शर्मा, सुरेंद्र हटली, विवेक सोनू, राजेश गामा,टिड्डी आदि दर्जनों सदस्यो ने भाग लिया।