हिमाचल प्रदेश विधानसभा में हुए भर्ती घोटाले की जांच करवा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अम्ल में लाई जाए
प्रधानाचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा 11 सूत्रीय मांग पत्र
ऊना/सुशील पंडित: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला ऊना की भटोली, अम्ब, बंगाणा व ऊना महाविद्यालय इकाई द्वारा आज एक 11 सूत्रीय माँग पत्र प्रधानाचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है |
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए विभाग सह संयोजक चंदन सेखडी ने बताया कि आज प्रदेश स्तरीय आह्वान पर विद्यार्थी परिषद की ऊना, भटोली, अम्ब व बंगाणा इकाई द्वारा एक मांग पत्र प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है जिसमें छात्र संघ चुनाव जल्द बहाल करने, हिमाचल प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के रिक्त चल रहे पदों को भरने, हिमाचल प्रदेश के राज्य व केंद्रीय वि वि में राजनीतिक हस्तक्षेप बंद करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जल्द लागू करने, अतिथि शिक्षक भर्ती के फैसले को जल्द वापिस लेने, कृषि वि वि पालमपुर व हिमाचल प्रदेश वि वि शिमला में स्थायी कुलपति की नियुक्ति शीघ्र करने, शिक्षण संस्थानों की तालाबंदी बंद करने, प्रदेश के राज्य वि वि में शोधार्थियों को शोध छात्रवृत्ति प्रदान करने, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने,हिमाचल प्रदेश विधानसभा में हुए भर्ती घोटाले की जांच ,प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में युगानुकूल पाठ्यक्रम शुरू करने व प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के मूलभूत ढांचे को सुदृढ़ करने हेतु मांगे की गई |
उपरोक्त मांगों को लेकर आज विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है | विद्यार्थी परिषद ने मांग की जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा किया जाए नहीं तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद कड़ा आंदोलन करेगी जिसकी ज़िम्मेदारी पूरी तरह से प्रदेश सरकार की होगी |