ऊना/सुशील पंडित: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा तथा ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों ने संयुक्त बयान में कहा है कि सामान्य आयोग के गठन का विरोध करने वाले तथा इस आंदोलन को कांग्रेस प्रायोजित आंदोलन बताकर दुष्प्रचार करने वाले राजनैतिक लोग ना केवल सवर्ण समाज के विरोधी हैं, बल्कि यह लोग समाज में जहर घोलकर अपनी सियासत चमकाने में लगे हुए हैं। सोमवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर सरबजीत सिंह स्वतंत्र किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम ठाकुर ब्राह्मण सभा के प्रदेश महासचिव पंडित एसआर अवस्थी, युवा ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित चंदन शर्मा, क्षत्रिय सभा के कई अन्य पदाधिकारियों ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के उस बयान को घोर निंदनीय करार दिया है, जिसमे सवर्ण आंदोलन को कांग्रेस प्रायोजित आंदोलन बताकर प्रदेश तथा समाज में आपसी भाईचारे में दरार पैदा करने की कोशिश की है।
ठाकुर सर्वजीत सिंह ने कहा कि सवर्ण समाज के लाखों युवाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद आंदोलन किया और अपने हक की आवाज को सरकार के समक्ष रखा, जिसपर प्रदेश सरकार को घुटनों के बल आकर सवर्ण समाज की इस मांग को मानने पर मजबूर होना पड़ा। ऐसे में मुख्यमंत्री की इस उदारता को भाजपा के ही लोग पलीता लगाने में लग जाएं, तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार की लुटिया डुबोने में उन्हीं की पार्टी के लोग कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा के प्रदेश महामंत्री पंडित एस आर अवस्थी ने कहा है कि सामान्य आयोग का गठन करके प्रदेश सरकार ने सवर्ण समाज के लोगों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है लेकिन दूसरी ओर उनकी ही पार्टी के यह नेता समाज को बांटने का काम करने में लगे हुए हैं और दोष दूसरी पार्टियों पर मढ रहे हैं। कहा कि अगर ऐसी ही सोच दूसरे नेताओं की भी हो जाए तो फिर समाज का विघटन निश्चित है। पंडित अवस्थी ने कहा कि सामान्य आयोग के गठन से क्या दर्द है वह स्पष्ट रूप से अपना दर्द बयां करें, अथवा ऐसी ओछी राजनीति करना तुरंत बंद कर दें।
ऊना युवा ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित चंदन शर्मा ने सामान्य आयोग के गठन को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ब्राहमण सभा महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चताडा गांव की पूर्व प्रधान मीना शर्मा ने कहा कि नेताओं के बड़बोलेपन से ही पार्टी को नुकसान पहुंच रहा है। सामान्य आयोग के गठन को लेकर दिए गए बयान पर शिवसेना ने भी कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई है शिवसेना बाल ठाकरे के प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि सवर्ण समाज के खिलाफ इस प्रकार की बयानबाजी भाजपा को रसातल तक ले जाने में मददगार साबित होगी।
ऊना सदर कांग्रेस के विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि सवर्ण आंदोलन को कांग्रेस प्रायोजित आंदोलन बताकर समाज में विष घोलने वाले नेताओं को समझ लेना चाहिए कि सवर्ण समाज के लोग भी इसी प्रदेश का हिस्सा है और वह भी लोकतंत्र में अहम भूमिका निभाते हैं, ऐसे में किसी भी वर्ग के खिलाफ इस प्रकार की सोच रखना दर्शाता है कि भाजपा की नीति सवर्ण समाज के प्रति किस प्रकार की है।