नीट परीक्षा पास करने बाद अब बैंगलौर में लेंगी प्रशिक्षण
बददी/ सचिन बैंसल: दून विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जाड़ला में एक किसान की बेटी का चयन नर्सिंग प्रशिक्षण के लिए मिलिट्री नर्सिंग सर्विसिस में हुआ है। याचिका पुत्री सोहन लाल की बेटी ने अपनी प्रांरभिक से लेकर जमा दो तक की शिक्षा बीएल सैंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार से पूर्ण की है। जमा दो करने के बाद उन्होने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उसके बाद याचिका का चयन एमएनएस कालेज के प्रशिक्षण हेतू हुआ था। बंगलौर में स्थित इस कालेज में याचिका निवासी गांव पांडा, ग्रौन घाटी पंचायत जाडला तहसील कसौली जिला सोलन चार साल तक नर्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। यहां से पास होने के बाद ही वो सेना में काम करने जाएंगी।