फार्मा और पैकेजिंग क्षेत्र में अग्रणी नवाचार पर होगी चर्चा, 200 से अधिक स्टेकहोल्डर्स लेंगे भाग
बी.बी.एन/डा.किशोर ठाकुर: वैश्विक एमएसएमई सम्मेलन 2024 का आयोजन 20 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के बददी के होटल ली-मैरिएट में होगा। फार्मास्युटिकल व पैकेजिंग क्षेत्र पर होने वाले इस सम्मेलन में फार्मास्युटिकल कंपनियों, एम.एस.एम.ई और इस उद्योग के पेशेवरों को इस क्षेत्र में होने वाले नवाचार और बेस्ट प्रेक्टिसेज को साझा करने के एक मंच प्रदान करेगा। सुबह नौ से शाम छह बजे तक होने वाले इस सम्मेलन में 10 से अधिक प्रभावशाली सत्र होंगे। सम्मेलन में 15 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय वक्ता फार्मा अनुसंधान एवं विकास, ऊर्जा-कुशल उपकरण, चिकित्सा उपकरण, वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता और डिजिटल परिवर्तन सहित विविध विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे।
सम्मेलन के प्रमुख सत्रों में एक सत्र एमएसएमई फार्मा लेंस हिमाचल प्रदेश, भारत- अवसर और चुनौतियां विषय पर होगा जो हिमाचल प्रदेश और भारत में फार्मास्युटिकल उद्योग में एम.एस.एम.ई की अनूठी चुनौतियों और अवसरों पर फोकस करेगा। इसके अलावा इनोवेटिंग फार्मा लैब्स से जुडे सत्र में फार्मास्युटिकल आर एंड डी में प्रगति, ऊर्जा-कुशल उपकरण और हरित रसायन विज्ञान पर प्रकाश डाला जाएगा। एक अन्य महत्वपूर्ण सत्र, मेडिकल डिवाइसेस- द नेक्स्ट बूम इन इंडिया विषय पर होगा जो मेडिकल डिवाइस के बढते क्षेत्र और इसकी भविष्य की संभावनाओं का पता लगाएगा।
वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता- सस्टेनेबल पोर्टफोलियो और डिजिटल परिवर्तन विषय पर होने वाले सत्र में वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धात्मकता को मजबूत करने और उद्योग में डिजिटल परिवर्तन की भूमिका की रणनीतियों पर चर्चा होगी। यह सम्मेलन दवा निर्माताओं, फार्मास्युटिकल पैकेजिंग, चिकित्सा उपकरण निर्माताओं और अन्य संबंधित क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों को बेस्ट प्रेक्टिसेज से जोडऩे और आपस में साझा करने का अवसर भी प्रदान करेगा। सम्मेलन के प्रमुख वक्ताओं में शामिल हैं, हिमाचल प्रदेश के राज्य औषधि नियंत्रक मनीष कपूर, संयुक्त निदेशक, हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग अंशुल धीमान, हिमाचल ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.राजेश गुप्ता, फाइजर यूएसए की पूर्व वरिष्ठ निदेशक श्वेता जैन, लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा, डा. राजीव छिब्बर उपाध्यक्ष शाह जहांनंद मेडिकल टेक्नालॉजी, बायर में ग्लोबल पैकेजिंग मैनेजर भूपेश मित्तल, ऑल इंडस्ट्रीज ट्रेड फोरम के अध्यक्ष बदीश जिंदल, मंजीत सिंह फाउंडर स्टेबलिटी एज कंसल्टिंग, उस्मान मेमोरी एक्सपर्ट हैल्थकेयर, आदिश डि मैसी पब्लिक हैल्थ सप्लाई चेन, रजनीश सिन्हा चीफ एडवाइजर ग्रीन रैजोल्यूशन, डा. रवि राठोड़ टेक्निकल आफिसर गर्वनमेंट अफेयर एंड पॉलिसी, साकिब जमशेद फाउंडर सिनर्जिया पैक और एफडीए – रवांडा में लीड जीएमएस ऑडिटर जैकलीन उवासे सहित अन्य विशेषज्ञ अपने अपने विषयों पर व्याख्यान रखेंगे।