ऊना/सुशील पंडित: ऊना जिले के वंगाणा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट और धमकी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला लीला देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि प्रेम चंद नामक व्यक्ति ने उन्हें अपने घर के आंगन में मारपीट की और धमकी दी।
पीड़ित महिला ने बताया कि 17 दिसंबर 2024 को शाम करीब 5.15 बजे जब वह अपने घर के वरामदे में बैठी थी, तो प्रेम चंद सामने आंगन में टैट लगाने लगा। जब उन्होंने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने उन्हें कहा कि तुम कौन होती हो मुझे रोकने वाली और उन्हें वहीं पर रोककर पड़े हुए डंडे से उनके सिर पर और हाथ में पकड़े हुए दराट से उनकी बाजू पर मारा। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर प्रेम चंद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।