ऊना/गगरेट/सुशील पंडित: उपमंडल गगरेट के अंतर्गत आते गांव मवा कहोला के दौलतपुर मुबारिकपुर सड़क पर रेलवे पुल के समीप दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई । टक्कर इतनी जोरदार हुई कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । चौथे युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे भी बचाया नहीं जा सका।
मरने वाले युवकों में दो युवक जिला चंबा से बताए जा रहे हैं, जबकि दो युवक गांव गोंदपुर बनेहड़ा के हैं। बुधवार करीब शाम के पांच बजे ये दोनों मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं और एक जोरदार धमाका हुआ। जिससे आसपास के लोग एकत्रित हो गए और देखा कि चारों युवक सड़क पर पड़े हुए हैं। इन चारों में से एक युवक उस समय ज़िंदा था जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने वहां पर पहुंचते ही दम तोड़ दिया।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बाइक की टक्कर में चार लोगों की मौत की घटना से स्थानीय लोग हैरत में है कि मात्र मोटरसाइकिल की टक्कर में चार लोगों की मौत कैसे हो गई। दोनों मोटरसाइकिलों की स्पीड तेज थी और इस टक्कर से चारों युवक सड़क पर गिरे और मौके पर ही दम तोड़ दिया । पुलिस ने युवकों के कागजात से शवों की शिनाख्त कर ली है।