बेरोजगार युवा बायोडाटा व प्रमाण पत्र लेकर आंए-डिंपल
हिमालया जनकल्याण समिति व लघु उद्योग संघ करेगा आयोजन
बद्दी/सचिन बैंसल: मिशन रोजगार हिमाचल के तहत हिमालया जनकल्याण समिति ने आगामी रोजागार मेलों की घोषणा कर दी हैं जिसमें 22 फरवरी को जिला बिलासपुर के स्वारघाट में रोजगार मेला आयोजित होगा। वहीं जिला ऊना के अम्ब में 23 फरवरी को रोजगार मेला रखा गया है। यह मेले लघु उद्योग संघ और फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के सहयोग से आयाजित किए जा रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष लघु उद्योग संघ अशोक राणा व हिमालया जनकल्याण समिति की रोजगार प्रभारी डिंपल परमार ने बताया कि पूरे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बददी बरोटीवाला नालागढ़ के उद्योगों को रोजगार दिलाने की मुहिम शुरु की गई है और पांच मेले इससे पहले आयोजित किए जा चुके हैं।
इन रोजगार मेलों में बीबीएन के उद्योग व प्लेसमेंट कंपनियां भाग लेंगी। डिपंल ने बेरोजगार युवाओं से आग्रह किया कि वो बायोडेटा के अलावा अपने मूल प्रमाण पत्रों की फोटो काफी जरुर लेकर आएं। युवाओं से नौकरी के अलावा कैरियर काऊसलिंग मुददे पर बात होगी वहीं उनको औद्योगिक कल्चर से भी रुबरु करवाया जाएगा। स्वारघाट का रोजगार मेला लोक निर्माण विभाग के रैस्ट हाऊस में रखा गया है वहीं अम्ब का रोजगार मेला ठाकुर आज्ञाराम कांपलेक्स परिसर में आयोजित किया जाएगा। मेलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखा गय है। प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा व महासचिव अनिल मलिक तथा मिशन रोजगार हिमाचल के प्रांत संयोजक डा रणेश राणा ने बताया कि अगले दिनों मेें हम चंबा व भरमौर में भी इसी प्रकार के रोजगार आयोजित करेंगे।