कार सवार बीमार महिला रिश्तेदार को ले जा रहा था घर
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत आते गांव में टैक्सी चालकों पर कार सवार को रोक कर गाली-गलौज, धमकाने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप पर मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस को दी शिकायत में अशवनी कुमार पुत्र उधम सिंह गांव व डाकघर चराडा तहसील बंगाणा ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि शनिवार को इसकी मासी का चैकअप करवाकर घर जा रहा था तो बंगाणा से थोडा पीछे ठण्डी खुई के पास इसकी कार को लगभग 5-6 गाडियों ने रोक लिया तथा उनके ड्राईवर नीचे उतरे तथा इसे कहने लगे कि तुमने टैक्सी क्यूं चलाई है।
मैंने उनको बताया कि इसकी गाडी में इसकी मासी है परन्तु किसी ने इसकी बात नही सुनी और इसके साथ धक्का मुक्की , गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। अशवनी ने शिकायत में बताया कि इस से पहले भी उक्त टैक्सी चालक कई बार मेरी गाड़ी में बैठे घर के सदस्यों के सामने मुझ से गाली-गलौज और झगड़ा कर चुके है।
आज भी मेरी मासी के सामने मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर टैक्सी चालकों सर्वण सिंह, दिलवाग सिंह, विरेन्द्र , मुनीष कुमार, राम सिंह , दिनेश कुमार के विरुद्ध धारा127(1),352,351(2),191(2),