अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैली 17 से 24 जनवरी तक
ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी
ऊना\सुशील पंडित: अग्निपथ योजना के तहत जिला हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रैली 17 से 24 जनवरी 2025 तक अणु खेल मैदान और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर हमीरपुर में आयोजित की जा रही है। यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक ने बताया कि ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भारतीय थल सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy. nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। इसके अलावा इस संबंध में अभ्यर्थियों को ईमेल भी भेज दी गई है।