कपूरथला : पुलिस ने चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान परमिंदर सिंह उर्फ पन्नू निवासी मार्कफैड चौंक के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल और एक्टिवा भी बरामद की है। आरोपियों तेजधार हथियार से हमला कर डिलीवरी बॉय से लूटपाट की थी।
थाना सिटी-2 अर्बन अस्टेट के SHO मनजीत सिंह ने बताया कि जसकरण सिंह निवासी गांव धालीवाल, जोकि डिलीवरी बॉय का काम करता है। वह 14 दिसंबर की रात करीब 9 बजे वह अपनी बाइक पर RCF से ऑर्डर डिलीवर कर वापिस आ रहा था। उन्होंने कहा कि जब वह रणधीर कालेज रोड पर पहुंचा, तो एक वाहन पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने उसे घेर कर रोक लिया और तेजधार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
लुटेरों ने उसकी जेब से 3 हजार 200 रुपए की नकदी और मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी। पुलिस टीम ने इस मामले में आरोपी परमिंदर सिंह को गिरफ्तार कर किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाया जाएगा।