इंदौरः रविवार सुबह स्लीपर कोच यात्री बस में अचानक आग लग गई। घटना मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर बालसमुद बैरियर के पास सत्यम ढाबे के सामने हुई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सेंधवा और राजपुर से पहुंचे फायर ब्रिगेड के वाहनों में आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार बस में से अचानक धुआं उठने लगा तो चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। जिसके बाद यात्रियों को तुरंत बस से नीचे उतरवाया। चंद मिनटों में आग भड़क गई और पूरी बस जलकर खाक हो गई।
नागलवाड़ी थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर ने बताया कि बस मुंबई से इंदौर की ओर बस जा रही थी। सत्यम ढाबे के सामने पिछले डिस्क ब्रेक लगाने पर अचानक बस में आग लगी।गनीमत रही कि सभी यात्री और चालक बस से उतर गए। आगजनी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।