बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यतानुसार मिले कारखानों में नौकरी-राणा
युवाओं को रोजगार देने में प्लेसमेंट एजेंसियों की भूमिका अहम
बी.डी.सी सदस्य योगेश शर्मा ने विशिष्ट अतिथि
बददी\सचिन बैंसल: बददी के निकट नेशनल हाईवे मलकूमाजरा पर प्लेसमेंट एजेंसी क्रिल क्रूज सोल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड का शुभारंभ हिमालया जनकल्याण समिति के संयोजक डा रणेश राणा ने किया। उन्होने कहा कि बी.बी.एन में कार्यरत प्लेसमेंट एजेंसियों का रोजगार दिलाने में अहम योगदान है। उन्होने कहा कि ऐसी एजेंसियो का काम बेरोजगार युवाओं को लूटना नहीं होना चाहिए बल्कि अपनी विश्वसनीयता कामय रख कर उचित दिशा मे काम करना होता है।
उन्होने इस एजेंसी के संचालक मनोज शर्मा जो कि लोहारघाट अर्की के मूल निवासी है को बधाई देते हुए कहा कि इन्होने इससे पहले गुडगांव और नोयडा जैस शहर में प्राईवेट कंपनी बनाकर जिस प्रकार रोजगार देने के क्षेत्र में नाम कमाया उसके बाद आशा है कि उनकी कंपनी हिमाचल में भी ईमानदारी से बढिया काम करेगी। बीडीसी सदस्य योगेश शर्मा ने कहा कि आशा है कि इस एजेंसी के माध्यम से पहाडी युवाओं को भरपूर रोजगार मिलेगा। कंपनी के संचालक मनोज कुमार ने कहा कि हम इस प्लेसमेंट कंपनी के माध्यम से