ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना और महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाए रखना था।
एनएसएस स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने परिसर के विभिन्न हिस्सों से कूड़ा-कचरा उठाया और घास व खरपतवार को हटाया। इसके अलावा, फूलों के गमले की सफाई भी की गई। सभी कचरे को उचित स्थान पर निपटाया गया। स्वच्छता अभियान के तहत छात्रों को यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।
इस दौरान एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी और प्रोफेसर कृष्ण चंद सहित,एनएसएस कैप्टन तीक्ष्ण, एनएसएस प्रेजिडेंट गौरव ,एनएसएस वाइस प्रेसिडेंट शुभम शर्मा, सचिव परीक्षा अन्य महाविद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित रहे। शिविर के समापन पर छात्रों को जलपान प्रदान किया गया। इस स्वच्छता अभियान को लेकर छात्रों में अच्छा उत्साह देखने को मिला और उन्होंने इसे भविष्य में भी निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।