![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा चलाए जा रहे ‘पांच दिवसीय ट्विनिंग प्रोग्राम’ के तहत वशिष्ट पब्लिक स्कूल में ‘गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बडैहर’ के 25 छात्रों ने भाग लिया। ट्विनिंग प्रोग्राम में स्कूल आपस में साझेदारी करके छात्रों और शिक्षकों के लिए विशेष पाठ्यक्रम, छात्र विनिमय और शोध कार्यक्रम संचालित करते हैं। इसके तहत कक्षा नौवीं व दसवीं के छात्रों को निकटतम माध्यमिक विद्यालयों में भ्रमण करवाया जाता है। विद्यार्थी वहां की बेस्ट प्रैक्टिस का अवलोकन करने के साथ ही स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, साफ – सफाई , अनुशासन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
![IMG 20250207 WA0042 1](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0042-1.jpg)
विद्यालय में विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्य,अपनी छिपी हुई प्रतिभा को पहचानना और अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वाह करना सीखते हैं। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत बच्चों ने हिंदी वाद -विवाद प्रतियोगिता, साइंस क्विज , पेंटिंग कंपटीशन व अन्य गतिविधियों में बढ़ -चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पांँच दिवसीय ट्विनिंग प्रोग्राम के समापन पर बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और बडैहर स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कौशल ने वशिष्ट पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल और अध्यापकों को सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों व वहाँ पढ़ने वाले बच्चों की बेहतरी के लिए सरकार की ओर से उठाया जा रहा यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। इससे सरकारी स्कूल के बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा व उनमें सीखने की भावना जागृत होगी ।वशिष्ट पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल दीपक कौशल ने बच्चों को ट्विनिंग प्रोग्राम के महत्व के बारे में समझाया और आगामी दिनों में होने वाली उनकी परीक्षाओं के लिए उन्हें शुभकामनाएंं दी।
17 New Post Views