ऊना/सुशील पंडित: उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा है कि जिला ऊना दूसरी डोज़ का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की ओर बढ़ रहा है तथा शुक्रवार तक स्वास्थ्य विभाग 4.09 लाख डोज़ लगाने का लक्ष्य हासिल कर लेगा। डीसी ने कहा कि वीरवार तक 4,07,852 व्यक्तियों को दूसरी डोज़ लगा दी गई है और बचा हुआ लक्ष्य शुक्रवार को हासिल कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब जिला के लिए दूसरी डोज़ के लक्ष्य को पुनर्निर्धारित करते हुए 4,19,577 कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पूरी मेहनत के साथ इस लक्ष्य को हासिल करने में लगे हैं तथा उम्मीद है कि 30 नवंबर तक इस नए लक्ष्य को भी प्राप्त कर लिया जाएगा। राघव शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 30 नवंबर तक राज्य में शत-प्रतिशत दूसरी डोज़ लगाने का लक्ष्य रखा है तथा ऊना जिला भी इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है।
जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि जनसहयोग व स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ विभिन्न विभागों और पंचायतों ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। सभी के सहयोग से जिला ऊना दूसरी डोज़ का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने जा रहा है। उन्होंने सभी वर्गों का इस सफलता के लिए आभार व्यक्त किया। डीसी ने कहा कि जिला ऊना में अब तक 8,47,453 कोविड वैक्सीन लगाए जा चुके हैं। उन्होंने पहली डोज़ के बाद 84 दिन की अवधि पूरा कर चुके सभी लाभार्थियों से दूसरी डोज़ जल्द से जल्द नज़दीकी टीकाकरण केंद्र पर लगवाने की अपील की है।