ऊना/सुशील पंडित:नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत छपरोह कलां और ग्राम पंचायत टिहरा में हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत हुई जिसकी अध्यक्षता नायब तहसीलदार बिहरू अभिराय सिंह ठाकुर ने की उन्होंने पंचायत प्रधान, पंचायत मेंबर को संबोधित करते हुए कहा की सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में नशा मुक्त वातावरण बनानें के लिए अलग अलग तरह की एक्टिविटी करवाना शुरु कर दे जैसे खेलकुद प्रतियोगिता को करवाना शुरु करेगें तो बच्चो को नशे से दूर रखने के लिए अच्छा कदम होगा
उन्होने अभिभावकों से बात करते हुए कहा कि माता पिता को अपने बच्चों की दिनचर्या और उनकी हर गतिविधि पर ध्यान रखना होगा उनके बच्चे घर से बाहर जाते हैं तो बो किसी गलत संगत में न पड़ जाए उनसे लगातार बातचीत करनी पड़ेगी l
इसके बाद नशा मुक्त ऊना अभियान के प्रोग्राम ऑफिसर सतपाल रणावत ने ग्राम पंचायत टास्क फोर्स से सीधे संवाद से बातचीत शुरु करते हुए कहा की पंचायत का लक्ष्य पंचायत का विकास करना तो होता ही है उसके साथ नशा मुक्त ऊना अभियान की कडी को भी जोड़ना है
जिसकी शुरुआत हमे अपने घर से, अपने गांव से और अपने वार्ड से लेकर पुरी पंचायत में करनी होगी जिसमे नशे के खिलाफ़ जन आंदोलन चलाने होंगे और हमे अपनी पंचायत में नशा मुक्त जोन निर्धारित करने होंगे l
साथ में नशा मुक्त ऊना अभियान की टीम की तरफ़ से आगनवाड़ी पर्यवेक्षक सुनिता देवी ने बताया कि नशे के खिलाफ़ हमे अपने मन और दिमाग को मज़बूत बनाना होगा जिसके लिऐ हमे नशे के खिलाफ़ मिलकर निरंतर जागरूक अभियान चलाने होंगे
एक दो बार रैली करके या नशे के ऊपर बात करके नशा खत्म नहीं होने वाला है
इसके लिए हमें अपने घर से ही शुरआत करनी होगी साथ में उन्होंने नशा मुक्त हेल्पलाइन 9418064444 के बारे में बताता कि अगर किसी को नशे से संबंधित कोई भी समस्या या परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो इस नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर करवा सकता l
आज नशा मुक्त ऊना अभियान के हर घर दस्तक अभियान में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत प्रधान सुनीता कुमारी, कमलेश पंचायत मेंबर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रोमिला शर्मा, सीमा देवी, शम्मा, आशा कार्यकर्ता चंचला देवी, सुदेश कुमारी, ग्राम पंचायत सचिव प्यारे लाल, महिला मंडल, और अन्य बुद्धिजीवी मौजूद थे l