हेल्थ टिप्सः दुनियाभर में स्मार्टफोन और लैपटॉप यूजर्स संख्या में तेजी आई है। लगातार घंटों मोबाइल से चिपके रहने से आंखों संबंधी दिक्कतें भी काफी बढ़ रही है। आंखों से कम दिखना या धुंधलेपन की दिक्कतें कभी उम्रदराज लोगों में देखी जाती थी, लेकिन आजकल इसकी चपेट में बच्चों से लेकर युवा भी हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें चश्मा लगाने की जरूरत पड़ रही है। लेकिन, हमेशा चश्मा पहनने से आंख और नाक के नीचे निशान पड़ जाते हैं, जोकि देखने में काफी भद्दे लगते हैं। इससे आपकी खूबसूरती बिगड़ सकती है। इससे निजात पाने के लिए तमाम उपाय करते हैं, लेकिन कुछ नेचुरल तरीके अपनाने से इन निशान को हमेशा के लिए खत्म हो सकते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इन धब्बों को दूर करने में एलोवेरा जेल अधिक कारगर हो सकता है। एलोवेरा जेल लेकर को धब्बों पर लगाकर कुछ घंटों के लिए छोड़ देना चाहिए। आलू पेस्ट का इस्तेमाल डार्क सर्कल्स और चश्मे से नाक पर होने वाले धब्बों को हटाने में किया जा सकता है। आलू के पेस्ट में गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को चश्मे के निशान पर लगाएं और करीब 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें। इसे रोज लगाने से लाभ हो सकता है।
ताजा खीरा भी इसके लिए काफी कारगर हो सकता है। इसके लिए खीरे को मोटे स्लाइस में काटें और कुछ देर उन्हें फ्रिज में ठंडा करें। इसके बाद इन टुकड़ों को बाहर निकाल लें. अब दाग-धब्बों की जगह कुछ देर के लिए रखें। लगातार ऐसा कुछ दिन तक करने से फर्क नजर आने लगेगा। इसके अलावा बादाम का तेल भी लगा सकते हैं।