जालंधर, ENS: पॉश एरिया न्यू जवाहर नगर में देर रात मेडिकल स्टोर संचालक की घर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आग लगने दौरान दम घुटने से संचालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अतुल सूद के रूप में हुई है। घटना में 2 अन्य लोग भी झुलसे हैं। जानकारी के अनुसार, अतुल के तीन बच्चे हैं। एक लड़की आस्ट्रेलिया, दूसरी लड़की दिल्ली में और तीसरा लड़का कनाडा में है। आग के बारे में रात करीब डेढ़ बजे दमकल विभाग को पता चला था। जिसके बाद आग पर तो जल्द काबू पा लिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी बाग चौक में स्थित सिटी मेडिकल स्टोर के संचालक अतुल सूद अपनी पत्नी के साथ तीसरी मंजिल पर सो रहे थे। उनकी पत्नी को समय रहते ही बचा लिया गया था।
बता दें कि जब आग लगी तो घर के अंदर से धमाकों की आवाज आने लगी। धमाकों की आवाज सुनकर तुरंत कर्मचारी बाहर निकले तो देखा कि घर के अंदर से धुआं निकल रहा था। भगत और जगदीश वहां से भागे मगर रामलाल वहीं पर फंस गया था। जिसके सीढ़ियों के जरिए किसी तरह बाहर निकाला गया। जिसके बाद तुरंत जख्मियों को आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। आग बुझाने के बाद जब फायर ब्रिगेड की टीम घर के बाथरूम में पहुंची तो वहां से अतुल का शव बरामद किया गया। प्राथमिक जांच में अतुल की मौत का कारण दम घुटना लग रहा था। वहीं असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगी।
कहा जा रहा है कि आग लगने का कारण मंदिर में जगाई गई ज्योत हो सकता है। जब सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई और कुछ समय में फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पा लिया था। मगर तब तक अतुल सूद की मौत हो चुकी थी। सूद की पत्नी को उनके कर्मचारी ने ही बाहर निकाला था, जोकि बेहोश थीं। घर के अंदर मौजूद सिटी मेडिकल स्टोर के कर्मचारी गोपाल ने कहा कि वह पिछले करीब 20 साल से अतुल के पास काम कर रहा है। गोपाल के साथ उसके साथी जगदीश राम लाल और भगत भी मौजूद थे।
देर रात करीब 11 बजे सभी रोजाना की तरह सो गए थे। वह नीचे वाले फ्लोर पर थे और मालिक अतुल तीसरे फ्लोर पर सो रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार जब दमकल विभाग की टीम इस दौरान में लगे शीशे का एक हिस्सा टूट कर फायर ब्रिगेड कर्मचारी प्रभजोत सिंह के हाथ पर गिर गया। जिससे वह जख्मी हो गया था। अतुल तीन बच्चों के पिता है, जिसमें से उनका एक बेटी ऑस्ट्रेलिया, बेटा कनाडा और एक बेटी दिल्ली में है। क्राइम सीन पर जांच के लिए देर रात थाना-6 की पुलिस पहुंच गई थी।