जालंधर: पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रीयल स्टाफ और डी. सी ऑफिस इम्प्लाइज यूनियन के आह्वान पर डी.सी. ऑफिस का समूह क्लैरिकल स्टाफ छुट्टी पर चला गया जिसके कारण आम जनता काफी परेशान दिखाई दी जिसके कारण आज प्रशासनिक काम्पलैक्स में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा, जिस कारण जिला प्रशासनिक कार्यालय में आने वाले सैंकड़ों लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
डी.सी. ऑफिस, सब रजिस्ट्रार ऑफिस, एस.डी.एम, तहसीलदार-1 व 2, एम.ई.ए. ब्रांच सहित पब्लिक डीलिंग के सभी विभागों का कलेरिकल स्टाफ सामूहिक अवकाश पर जाने के कारण सभी कामकाज ठप रहे।
आज श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर पंजाब सरकार ने छुट्टी का एलान किया है, जबकि शनिवार और रविवार को सरकारी छुट्टी होने के कारण सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। जिसके बाद अगर यूनियन ने सामूहिक अवकाश को आगे न बढ़ाया तो सोमवार को डीसी आफिस का कामकाज दोबारा शुरू हो पाएगा।