
जबलपुरः जबलपुर के पनागर में भाई बहन के रिश्ते को ताड़-ताड़ करने का मामला सामने आया है। जहां चचेरे भाई द्वारा 9 साल की बहन से दुष्कर्म किया गया। आरोपी नाबालिग को घर में अकेला देख उसके साथ आए दिन गलत हरकत करता था। घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। परेशान होकर नाबालिग ने अपने माता-पिता को चचेरे भाई की करतूत बताई। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, इलाके के एक गांव में रहने वाले 23 वर्षीय शीतल चौधरी ने 9 साल की चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी बच्ची को घर में अकेला देख करीब 2 माह से यह हरकत कर रहा था। बच्ची के माता पिता जब काम के सिलसिले से बाहर जाते तब आरोपी मौका देख बच्ची के साथ गलत काम करता। आरोपी ने पीड़िता को यह बात किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी जिसके चलते पीड़िता ने यह बात परिवार से छुपाए रखी। बच्ची के माता-पिता ने बताया कि आरोपी शीतल उनका रिश्तेदार है, इसलिए उसका घर आना जाना होता था। पीड़िता आरोपी को राखी भी बांधती थी।
थाना प्रभारी पनागर, अजय बहादुर सिंह ने बताया कि 2 महीने से प्रताड़ना झेल रही बच्ची ने बुधवार दोपहर परिवार को घटना के बारे में जानकारी दी। पहले तो बच्ची की बात पर परिजनों को भरोसा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने घर से बाहर जाने का बहाना बनाया। फिर घर के पास ही छिपकर देखा तो आरोपी की हरकत सामने आ गई। माता-पिता ने आरोपी को घर में घुसते रंगे हाथ पकड़ा और पुलिस को सूचित किया। बच्ची का मेडिकल करवाने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आज उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।