Pangolin के शल्क व अन्य सामान बरामद
पिंजौरः हरियाणा में सीबीआई ने वन्यजीव तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने पिंजौर में छापा मारकर वन्यजीव तस्करों से तेंदुए की दो खाल, ऊदबिलाव की खाल और पैंगोलिन के शल्क बरामद किए हैं। सीबीआई की टीम ने गिरोह के चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया।
सीबीआई टीम के अधिकारियों का कहना है, यह तस्करी का संगठित नेटवर्क हो सकता है। उन्होंने बताया कि वन्यजीवों के अंगों के अवैध व्यापार के बारे में सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई। सीबीआई की टीम ने यह कार्रवाई खुफिया सूचना पर की है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की वाइल्ड लाइफ क्राइम यूनिट इकाई ने वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) के अधिकारियों के साथ मिलकर 3 फरवरी को तड़के एक स्पेशल ऑपरेशन के तहत अवैध शिकार और वन्यजीव व्यापार से जुड़ी महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के दौरान हरियाणा के पिंजौर में एक वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से वन्यजीव अंग बरामद किए गए।
सूचना के आधार पर पिंजौर में की गई छापेमारी में सीबीआई को तेंदुए की दो खाल, तेंदुए के नौ दांत, 25 पंजे, जबड़े के टुकड़े, ऊदबिलाव की तीन खाल और पैंगोलिन के शल्क मिले हैं। सीबीआई ने जो वन्यजीव की खालें और अन्य सामान बरामद हुआ है उसकी करीब 30 करोड़ रुपए कीमत बताई जा रही है। मामले में सीबीआई ने तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।