
पंचकूला: पिंजौर मे पति और पत्नी के झगड़े मे उस समय खौफनाक मोड़ आ गया। जब पति ने गुस्से मे आकर पत्नी का सिर दीवार पर दे मारा। इस घटना मे पत्नी की मृत्यु हो गई। जिसके बाद पति खुद घायल पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा। मृतका की पहचान तनु उम्र 23 साल पिंजौर निवासी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात महिला का पति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद गुस्से में आकर पति ने पत्नी का सिर दीवार में दे मारा। पति ने अस्पताल में बताया कि उसने पत्नी को मारा है। मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित पति को हिरासत मे लेकर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौप दिया।
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही मृतका की शादी हुई थी। झगडे की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस ने मृतका की माँ नीलम की शिकायत पर पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ हत्या और दहेज़ का मामला दर्ज किया है।