Bollywood News: मनोरंजन की दुनिया में आए दिन कुछ ना कुछ लगा ही रहता है। अगर आप भी सितारों के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बताते है। सबसे पहले बात करते हैं आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा की जिसको लेकर आज चर्चा हो रही है। खबरें हैं कि इस फिल्म ने थिएटर में रिलीज से पहले ही अपने बजट निकाल लिया है। फिल्म को लेकर एक डील हुई है जिसकी कीमत करीब 90 करोड़ है। इस डील में सैटेलाइट से लेकर ओटीटी राइट्स तक शामिल है। फिल्म को बनाने में करीब 80 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया गया था, जबकि प्रिंट और प्रचार के लिए 10 करोड़ रुपये लगे थे।
वहीं दबंग एक्ट्रेस सई मांजरेकर की कुछ तस्वीरें इस वक्त वायरल हो रही हैँ। इन तस्वीरों में वो फोटोशूट के लिए पोज देती हुई नजर आ रही हैँ। सलमान खान के साथ फिल्म दबंग 3 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सई काफी समय से किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनी हैं। उनकी इन तस्वीरों पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं।