नई दिल्लीः बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन डांसर और हॉटेस्ट एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अब तक अपने फैंस को कई थिरकने वाले सॉन्ग दिए हैं। ‘दिलबर’ हो या ‘कमरिया’ या फिर ‘हाय गर्मी’ इसी कतार में आज नोरा का नया सॉन्ग ‘कुसु कुसु’ रिलीज हो गया है। गाने का जबर्दस्त वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया है।
एक्ट्रेस नोरा फतेही ‘सत्यमेव जयते 2’ में एक और फुट-टैपिंग डांस नंबर ‘कुसु कुसु’ से धमाल मचाने के लिए सामने आ चुकी हैं। गाने का वीडियो कुछ मिनट में ही वायरल हो गया है। इस गाने को कुछ ही घंटो के अंदर 54 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके हैं। गाने में नोरा के डांस स्टेप इतने गजब हैं कि आप उनके पुराने गानों को भूल जाएंगे।
नोरा फतेही का कहना है कि फिल्म के पहले पार्ट में ‘दिलबर’ की सफलता के बाद, ‘कुसु कुसु’ गाने के लिए दिलरुबा के रूप में वापसी करना वाकई बहुत अच्छा लग रहा है। नोरा ने ‘दिलबर’, ‘ओ साकी साकी’ और ‘रॉक द पार्टी’ के बाद एक बार फिर अभिनेता के साथ काम किया है। जबकि एक्ट्रेस ने फिल्म निर्माता मिलाप जावेरी के साथ ‘दिलबर’ और ‘एक तो कम जिंदगानी’ के बाद अपनी हैट्रिक बनाई है।
फ्रैंचाइजी में वापसी के बारे में बात करते हुए, नोरा फतेही ने साझा किया कि ‘सत्यमेव जयते’ मेरे जीवन में एक बेहद खास जगह रखती है और मैं ‘सत्यमेव जयते 2’ का भी हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं मिलाप, निखिल सर और भूषण सर की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे एक बार फिर इस अवसर का हिस्सा बनने के लिए चुना। मैं एक ‘कुसु कुसु’ को पेश करने के लिए उत्साहित हूं और वास्तव में सभी से प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रही हूं।’