
कपूरथलाः कपूरथला नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से ट्रीटमेंट प्लांट बनी झुग्गियों को लेकर एक्शन लिया है। इस दौरान नगर निगम की टीम ने बड़ी संख्या में झुग्गियों में रह रहे प्रवासी मजदूरों की करीब 50 झुग्गियों पर डिच मशीन चला दी। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार वरिंदर भाटिया, निगम सचिव सुशांत भाटिया, इंस्पेक्टर भजन सिंह, थाना सिटी के एसएचओ बिक्रमजीत सिंह, पीसीआर प्रभारी चरणजीत सिंह, यातायात प्रभारी दर्शन सिंह के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व महिला पुलिसकर्मी तैनात रहीं।
वहीं नगर निगम की कार्रवाई को लेकर प्रवासी मजदूरों ने बताया कि उन्होंने यह जगह एक व्यक्ति से कथित तौर पर 30 हजार रुपये में ली थी, जिसने कहा था कि रजिस्ट्री करवाने के बाद यह जगह आपको दे दी जाएगी। प्रवासी मजदूरों ने बताया कि लेकिन आज प्रशासन द्वारा अचानक उनकी झुग्गियां तोड़ दी गई हैं।