चंडीगढ़ः फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने दिल-लुमिनाटी म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान देश के हर हिस्से में परफॉर्म किया और फैंस के साथ रू-ब-रू हुए। उन्होंने हाल ही में चंडीगढ़ में परफॉर्म किया। जहां उन्होंने ऐलान किया कि जब तक कॉन्सर्ट के बुनियादी ढांचे को व्यवस्थित नहीं किया जाता है, तब तक वह भारत में लाइव शो नहीं करेंगे।
दिलजीत के देश में लाइव शो ना करने को लेकर विवाद छिड़ गया। जिसके बाद आज दिलजीत दोसांझ ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ चंडीगढ़ की बात कर रहा है, भारत की नहीं। मैंने कहा चंडीगढ़ में वेन्यू की दिक्कत थी। इसलिए जब तक चंडीगढ़ में सही वेन्यू नहीं मिलता, मैं यहां पर शो नहीं करूंगा। बस बात इतनी ही थी। हालांकि इस पोस्ट को 20 मिनट बाद ही डिलीट कर दिया गया।
एक्टर-सिंगर के कई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह लाइव शो के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार की आवश्यकता के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उन्होंने कहा, ‘हमारे यहां लाइव शो के लिए बुनियादी ढांचा नहीं है। जबकि ये इनकम का बड़ा सोर्स है। कई लोगों को काम मिलता है और वो यहां काम करने में सक्षम हैं।
Diljit Dosanjh makes bold announcement 😲#DiljitDosanjh #DiljitDosanjhconcert #BoldAnnouncement#11YearsOfOnePlus📷 #MrunalThakur #MrunalThakur #GabbaTest #TwitterX pic.twitter.com/HDdgi19JTG
— Encounter India (@Encounter_India) December 17, 2024
मैं अगली बार कोशिश करूंगा कि स्टेज सेंटर में हो, जिससे आप इसके आसपास रह सकें। जब तक ऐसा नहीं होता, मैं भारत में शो नहीं करूंगा, यह तय है। भारत में दुनिया भर से कई कलाकार आते हैं।’ दिलजीत ने शनिवार, 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में परफॉर्म किया और अपने कॉन्सर्ट को इंटरनेशनल चेस फेडरेशन वर्ल्ड चैंपियन बने भारत के गुकेश डोमराजू को समर्पित किया। उन्होंने गुकेश की कड़ी मेहनत की जमकर तारीफ की।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर कर अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा’ के मशहूर डायलॉग ‘झुकेगा नहीं’ का भी जिक्र किया। म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, दिल्ली के साथ ही देश के कई हिस्सों में परफॉर्म किया। उनके कई वीडियोज सामने आए। उन्होंने इस दौरान काफी सुर्खियां भी बटोरी। उन्हें तो एक बार तेलंगाना सरकार ने नोटिस भी भेजा था, जिस पर उन्होंने लाइव के दौरान तंज भी कसा था।