क्या सलमान खान के विवादों के कारण हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या? सलीम खान ने अफवाहों पर दिया जवाब और बताया कि पुलिस सलमान की सुरक्षा पर ध्यान दे रही है।
बॉलीवुड न्यूज़, 20 अक्टूबर, 2024: मुंबई में 12 अक्टूबर को पूर्व एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। चर्चाओं का केंद्र यह है कि कहीं इस हत्या का संबंध सलमान खान से तो नहीं। इन अफवाहों पर अब सलीम खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक प्रमुख मीडिया पोर्टल से बातचीत में कहा कि इस हत्या का सलमान से कोई लेना-देना नहीं है।
सलीम खान ने स्पष्ट किया:
“नहीं, मुझे नहीं लगता कि बाबा सिद्दीकी की हत्या का कोई संबंध सलमान खान से है। हर चीज़ को बेवजह जोड़ना ठीक नहीं है।”
यह बयान तब आया जब कयास लगाए जा रहे थे कि बाबा सिद्दीकी ने सलमान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बचाने की कोशिश की थी, जिसके कारण उनकी हत्या हुई हो सकती है। सलीम ने कहा कि पुलिस और सरकार पूरी तरह से सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा:
“हर कोई किसी न किसी तरह से अपने प्रियजनों को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन ज़िंदगी अनिश्चित है। किसी के भी साथ कुछ भी हो सकता है।”
सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई का विवाद
बिश्नोई गैंग ने सलमान को धमकी दी थी और 5 करोड़ रुपये की मांग की थी। धमकी का कारण 1998 का काले हिरण शिकार मामला है, जिसमें सलमान पर आरोप है। बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है और इस घटना को लेकर सलमान के प्रति नाराज़गी बनी हुई है।
बाबा सिद्दीकी और सलमान की दोस्ती
बाबा सिद्दीकी और सलमान खान की करीबी जगजाहिर है। उनकी इफ्तार पार्टियों में सलमान और शाहरुख खान दोनों अक्सर साथ नज़र आते थे। इस रिश्ते के कारण यह अफवाहें उड़ीं कि बाबा सिद्दीकी ने सलमान को लॉरेंस बिश्नोई से बचाने के प्रयास में अपनी जान गंवाई।
सलमान की सुरक्षा कड़ी
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा को और मजबूत कर दिया है। बिग बॉस 18 की शूटिंग के दौरान भी सलमान के साथ भारी सुरक्षा तैनात रही।
मुंबई पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। शुरुआती जांच से संकेत मिलते हैं कि इस हत्या के पीछे राजनीतिक कारण भी हो सकते हैं, लेकिन पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।