चंडीगढ़ः पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के सेक्टर-25 कॉलोनी से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार भरे बाजार में एक शादीशुदा युवक ने अपनी महिला दोस्त पर चाकू से 16 वार किए। खून में लथपथ महिला को पुलिस की मदद से जीएमएसएच-16 में एडमिट कराया गया। महिला के शरीर पर 3 गहरे कट लगे हैं, जिनमें एक गर्दन के पास और 2 पेट के पास हैं।
थाना इंचार्ज एसआई सुरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल के अनफिट होने ने के कारण बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। उन्होने बताया कि फिलहाल आरोपी फरार है। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी के मुताबिक आरोपी की पहचान गांधी उर्फ गोलू के रूप में हुई है जो पहल से ही शादीशुदा है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुासार घायल महिला भी शादीशुदा थी, पर पिछले माह उसके पति की मौत हो गई थी। आरोपी ओर महिला के बीच दोस्ती पिछले कुछ महीनों से चल रही थी।