चंडीगढ़: किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर से मामला गरमा गया है। दरअसल, किसान आंदोलन के चलते चंडीगढ़ के किसान भवन में हरियाणा के खाप नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस कॉन्फ्रेंस के बाद सतरोल खाप के प्रतिनिधि सतीश कुमार नें बताया की किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा मे 3 धरने चले थे। टटोली गांव मे 102 पंचायत इकत्रित हुई थी, हमारी 11 सदस्य कमेटी बनाई थी।
इसके अलावा भी उन्होंने किसानों से जुड़ी अहम जानकारी दी। इस दौरान खापो नें जगजीत डल्लेवाल को कहा कि आप अनशन खोल लें, लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो ऐसे ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह हरियाणा सरकार का विरोध करते हैं। पहले कहते थे कि ट्रैक्टर लेकर जा रहे हैं, अब जब किसान पैदल जा रहे हैं तो उनपर आंसू गैस के गोले छोड़ रहे हैँ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी किसान संगठनों से निवेदन कर रहा हूं कि 29 को बास गांव हिसार मे एक महापंचायत रखने जा रहे हैं, उसमे भविष्य का फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं को अहम की लड़ाई को छोड़कर एकजुट हो जाना चाहिए। ये मांग देश के किसानों की मांग हैं, किसी एक संगठन की मांग नहीं हैं। हम इस महापंचायत मे सभी संगठनों को निमंत्रण भेज रहे हैं ताकि आगे बड़ा कोई फैसला लिया जाए और एकजुट होकर काम किया जाए।
सतरोल खाप के प्रतिनिधि सतीश कुमार नें बताया कि 11 सदस्य कमेटी खनोरी बॉर्डर पर दलजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने गई थी, वहां उनकी तबियत ठीक नहीं लगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि परमात्मा से अपील करते हैं कि उनकी तबियत ठीक करें। चंडीगढ़ के किसान भवन में हरियाणा के खाप नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दहिया खाप, सतरोड़ खाप, कंडेला खाप, माजरा खाप, फोगाट खाप, दलाल खाप सहित कई खाप नेता मौजूद रहे।