![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
छतरपुर। छतरपुर पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर उसके पति को जेल भेज दिया। पत्नी का कहना है कि पति निकम्मा है और रोज शराब पीकर मारपीट करता है। इसस महिला अब तंग आ चुकी है। वो शादी के 15 साल बाद उससे अलग होना चाहती है। उसका कहना है कि मैंने तो सह लिया, लेकिन बच्चों को नहीं सहने दूंगी। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड पहाड़ी इलाके का है। जिस वक्त पति को थाने लाया गया था, उस वक्त भी वह नशे में ही था।
सिविल लाइन थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा के मुताबिक, 32 साल की संगीता ने पति बबलू सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने पुलिस को बताया था कि बबलू उसे प्रताड़ित करता है। दोनों की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी। उनकी 11 साल की बेटी और 13 साल का बेटा है। महिला ने बताया कि शराब की वजह से पति सारी पुश्तैनी संपत्ति बेच चुका है। उसके पास भी जो कुछ था, वह भी शराबी पति बेच चुका। 15 सालों से महिला मायके में रहकर सिलाई कर रही है। इसी काम से वह बच्चों को पाल रही है। इसके बाद भी पति ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। वह ससुराल आकर पत्नी के पास रहने लगा और शराब के लिए रुपए मांगने लगा. रुपए नहीं देने पर मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है। रोका-टोकी करने पर बच्चों के साथ भी मारपीट करता है।
संगीता ने पुलिस से कहा कि पति की वजह से अब परिवार का माहौल खराब हो रहा है। क्योंकि, बच्चे अब बड़े हो गए हैं। परिवार की इस हालत से परेशान होकर पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट कराई। पत्नी का कहना है कि शराबी पति के कारण उसकी जिंदगी तो खराब हो गई, पर वह बच्चों पर इसका असर नहीं होने देगी. मिश्रा ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर उसके पति बबलू को थाने लाया गया। उस वक्त भी आरोपी नशे में था। वह लगातार गालियां बक रहा था। पुलिस ने कार्रवाई की और पति को जेल भेज दिया।