लुधियानाः चलते ऑटो में चालक को मिर्गी का दौरा पड़ गया। जिससे वह ड्राइवर सीट से नीचे गिर गया व ऑटो में फंसकर रोड के साथ घिसटता चला गया। आगे फुटपाथ होेने के चलते ऑटो उससे टकराकर रुक गया, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया है।
रोड पर से गुजर रहे वाहन चालकों ने जैसे ही चालक को घिसटते हुए देखा तो मदद के लिए दौड़े। जिसके बाद घायल चालक को संभाला और मालिक को फोन करके हादसे बाबत जानकारी दी। मौके पर पहुंचने के बाद घायल चालक को अस्पताल दाखिल करवाया गया। वाहन चालकों ने बताया कि ऑटो खाली था, अगर सवारियां होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।