जालंधर (वरुण)। स्पैशल ऑपरेशन यूनिट की पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर 1 महिला को गांजे सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सरनो पत्नी ढोला निवासी भीम नगर कांजी मंडी के तौर पर बताई गई है। जानकारी देते हुए इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम दमोरिया पुल रेलवे रोड के निकट गश्त कर रही थी और हाथ में काले रंग का लिफाफा है।
सूचना के अधार पर सब इंस्पैक्टर राज कुमार महिला पुलिस कर्मी कवंलजीत कौर ने महिला को रोका। जिसने अपनी पहचान सरनो के तौर पर बताई। काबू की गई महिला दवारा फैंके गए मोमी लिफाफे की तलाशी ली गई तो उसमें से गांजा बरामद हुआ। वजन करने पर गांजे का वजन एक किलो हुआ। आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी महिला से पूछताछ की जाएगी, उसने यह कहां से खरीदा और किसे सप्लाई देनी थी।