जालंधर (वरूण)। डीएवी कालेज के निकट एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार डीएवी कॉलेज के पास स्कूटी सवार युवक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसे स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि युवक पेट्रोल पंप से तेल भरवा कर निकल रहा था कि ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना 2 की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।