जालंधर (अनिल वर्मा)। बिल्डिग ब्रांच में तैनात एटीपी राजिन्द्र शर्मा पर अमृतसर में हमला हुआ है इसकी जानकारी देते हुए राजिन्द्र शर्मा ने कहा कि वह आज किसी नजदीकी की रस्म किरया में शामिल होने गए थे कि रास्ते में सुधीर महाजन ने उन्हे मजीठा रोड स्थित बाबा बुखारी साहिब गुरुद्वारा के बाहर रोक कर 5 लाख फिरोती मांगी जब उन्होने इसका विरोध किया और कारण पूछा तो सुधीर आग बबूला हो गया और उसने गाली गलौच किया और धक्के मारे। इससे पहले भी सुधीर महाजन उन्हे तंग परेशान कर चुका है। वह उनके खिलाफ कई जगह झूठी शिकायतें डाल कर उनसे पैसों की डिमांड करता आ रहा है मगर मैने ऐसा कोई गल्त काम नहीं किया जिससे डर कर मैं उसे लाखों की फिरोती दूं।
आज मजीठा रोड पर सुधीर महाजन ने दिनदिहाड़े रोक कर जानलेवा हमला किया मगर इतनी देर में वहां लोग इकट्ठे हो गए और वह भाग गया।
एटीपी राजिन्द्र शर्मा ने कहा कि वह इस मामले में नजदीकी पुलिस स्टेशन में सुधीर महाजन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के लिए जा रहे हैं। शर्मा ने कहा कि वह उन पर दोबारा पूरी तैयारी के साथ हमला करेगा जिससे जान का खतरा बन गया है। बता दें कि एटीपी राजिन्द्र शर्मा जालन्धर में पिछले कुछ सालों से तैनात हैं। फिलहाल इस मामले में सुधीर महाजन से संपर्क नहीं हुआ।