अमृतसरः जुझार एवेन्यू में दिनदहाड़े बीते दिन महिला की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शैली के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी पिछले कई सालों से मृतक महिला के घर आता-जाता था और सेंटरी का काम करता था। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उनकी टीम महिला की हत्या के पीछे के मकसद को लेकर जांच में जुटी हुई है कि आरोपी ने किस मकसद के चलते महिला का कत्ल किया था।
दूसरा मामलाः फतेहगढ़ चूड़ी रोड पर स्थित सैंटिक चर्च में बेअदबी मामले में पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में महिला को काबू कर लिया है। आरोपी महिला की पहाचन हसनीत कौर निवासी गुरदासपुर के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 अगस्त की सुबह फतेहगढ़ चूड़ी रोड स्थित सेंट पैट्रिक चर्च में एक महिला ने चर्च के अंदर पवित्र धर्म का अपमान करते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी। जिस पर उनकी टीम ने मामला दर्ज करके उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया है।