नई दिल्लीः देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है। इस बीच आजादी के पर्व पर मिजोरम सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार योग्य लोगों को फाइनेंशल ग्रोथ और जीवन यापन में सुधार के मद्देनजर 50 लाख रुपए तक का इंटरेस्ट फ्री लोन मुहैया कराने के लिए योजना शुरू करेगी।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास कर रही है और इसकी क्रम में एक बड़ा कदम उठाते हुए लोन स्कीम भी शुरू करने जा रही है। इस स्कीम के जरिए सरकार आर्थिक विकास के लिए कदम आगे बढ़ाने वाले योग्य लोगों की मदद करने के लिए गारंटर के रूप में काम करेगी। सीएम ने बताया कि मिजोरम सरकार गारंटी अधिनियम, 2011 में संशोधन का प्रस्ताव है, जिससे कि पात्रों को 50 लाख रुपए तक का लोन मिल सके और इसमें सरकार गारंटी देने के साथ ही ब्याज भी भरेगी।
78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मौजूद लोगों को संबंधोति करते हुए मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा कि हमारी सरकार समावेशी शासन के अलावा राज्य की ग्रोथ, सरकारी प्रक्रियाओं में ज्यादा से ज्यादा जवाबदेही और पारदर्शिता के साथ ही आम सेवाओं को बेहतर तरीके से पहुंचाने के लिए के अपने लक्ष्य पर दृढ़ है। बीते साल दिसंबर 2023 में सत्ता की कुर्सी पर काबिज होने के बाद जोरम पीपुल्स मूवमेंट सरकार ने कई बदलावों पर अपने कदम आगे बढ़ाए हैं।
स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बिना ब्याज के लोन स्कीम की शुरुआत किए जाने के संबंध में जानकारी देने के साथ ही अन्य कई बड़े ऐलान भी किए। इसके तहत उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही यूनिवर्सल हेल्थ केयर स्कीम की शुरुआत को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि नई और व्यापक हेल्थ सर्विस स्कीम में आम जनता के साथ ही सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स भी शामिल होंगे।
लालदुहोमा ने राज्य की ग्रोथ के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के भीतर और बाहर से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए फरवरी में मिजोरम Investment Policy 2024 शुरू की है। उनकी सरकार कृषि या बागवानी प्रोडक्ट्स की खरीद, फूड प्रोसेसिंग, एग्रीकल्चर और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।