जालंधर, ENS: महानगर में रोजाना स्नेचिंग और लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही है। हालात यह हो गए है कि अब स्नेचरों को खुद ही लोग काबू करने लगे है। वहीं ऐसा ही एक मामला बस स्टैंड से सामने आया है। जहां 2 बाइक सवार युवक लड़की से फोन छीनकर भाग गए। इस दौरान लोगों ने स्नेचरों का पीछा करना शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार काबू किए गए स्नेचर शाहकोट के रहने वाले है।
जिसमें एक का नाम विजय कुमार है। जिसके बाद स्नेचरों को लोगों ने बीआर अंबेडकर चौक के पास से काबू कर लिया। जहां लोगों ने स्नेचरों की जमकर छित्तर परेड की। जिसके बाद घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस बाइक नंबर पीबी 07 डी 8838 पर सवार दोनों स्नेचरों को काबू करके थाने ले गई।