जालंधर, ENS: चुनमुन माल के पास दो गाड़ियों और बुलेट में टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के नीचे बुलेट आ गया। हादसे में कोई जानी नुकसान होने का मामला सामने नहीं आया है।
हादसे में दोनों गाड़ियां भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सुखविंदर ने बताया कि उनका भतीजा आई-20 चला रहा था। इस दौरान अचानक बुलेट सवार आ गया। वहीं दूसरी ओर अचानक गाड़ी सवार व्यक्ति भी आ गया, जिसके चलते यह हादसा हो गया। हालांकि कहा यह भी जा रहा हैकि हादसे में बुलेट सवार की टांग पर चोट आई है, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया।
वहीं इस हादसे में गाड़ी के एयरबैग खुल गए। गाड़ी सवार का आरोप है कि बुलेट सवार तेज रफ्तार से आ रहा था। जिसके चलते यह हादसा हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं हादसे के दौरान ट्रैफिक को पुलिस द्वारा सुचारू ढंग से चलाने का काम किया जा रहा है।