बाजवा बोले- लंबी यात्रा के लिए गुफा में जा रहे पीएम मोदी
जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर जालंधर पहुंचे कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप बाजवा ने आप और भाजपा का जमकर घेराव किया है। बाजवा ने आप पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल के विरोध को लेकर कहा अगर आप अच्छे काम करोंगे तो वेलकम होगा और अगर झूठ बोलोंगे या फिर झूठी गारंटियां दोंगे तो आपका विरोध ही होगा। वहीं उन्होंने पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री की आपत्तिजनक वीडियो को लेकर कहा कि जो लोग मार्गदर्शन देने वाले है।
जिनको यूथ अपना आइकॉनिक मानता है, उनकी अश्लील वीडियो आने पर उन मंत्रियों शर्म आनी चाहिए। बाजवा ने कहा कि ने भगवंत मान पर निशाना साधा। उन्होंने कहाकि जिस सीएम के मंत्रियों के ऐसे वीडियो सामने आते तो उस सीएम को उन पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए। बाजवा ने कहा कि मैंने देख लिया है कि सीएम भगवंत मान और आप पार्टी ने पक्का मन बना लिया है कि कुछ भी होता रहे, लेकिन बस हम अपना समय कैसे भी करके निकालते रहे।
वहीं जालंधर दौरे पर बीते दिन आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर दिए बयान पर को लेकर बाजवा ने कहा कि मोदी साहब लंबी यात्रा के लिए गुफा में जा रहे है। बाजवा ने कहा कि मेरे ख्याल में इनके मुख्यमंत्री को सबके प्रोग्राम का पता होता है। बाजवा ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं इनके मुख्यमंत्री सभी पार्टियों के लीडर के प्रोटोकॉल को देखते है। इनको अच्छी मेजोरिटी के साथ बात करनी चाहिए और समझदारी वाली बात करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पहली बार मुख्यमंत्री बने है उनको मेजोरिटी के साथ बात करने के साथ-साथ अपोजिशन लीडर की इज्जत करनी चाहिए। बाजवा ने कहा कि अगर वह अपनी इज्जत करवाना चाहते हैं तो दूसरे के बीच इज्जत करना जरूरी है। प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि 4 तारीख को कांग्रेस पूरे देश में जीत रही हैं और 1 तारीख को क्या होगा इसके बारे में बीजेपी को पता है और मोदी साहब गुफा में जा रहे हैं।