जालंधर (वरुण)। थाना 8 की पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान तजिदंर कुमार उर्फ पम्मी पुत्र परमजीत निवासी रायपुर रसुलपुर, पवन कुमार पुत्र हरमेश कुमार निवासी सोढल नगर के तौर पर बताई गई है।
आरोपियों के दोनों के कब्जे से चोरी की हुई शट्रिंग की 6 पाईपें, 2 लोहे के गार्डर और लोहे की तार बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।