दूसरे मामले में 3.33 ग्राम चिट्टे सहित दो गिरफ्तार
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल अम्व के अंतर्गत गांव कटोहड खुर्द में कार सवारों से पुलिस ने 7.2 ग्राम चिट्ठा पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना अम्व के पुलिस मुलाजिमों ने गांव कटोहड खुर्द में नाकाबंदी कर रखी थी और गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। एक तेज रफ्तार कार आई जो पुलिस पार्टी को देख कर कार को खड़ी कर उसमें से दो व्यक्ति निकलकर भाग गए । परंतु कार में बैठे एक व्यक्ति को पुलिस ने काबू कर लिया। शक के आधार पर तलाशी लेने पर उससे 7.2 ग्राम चिट्ठा बरामद हुआ। आरोपित को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित युवक की पहचान रणजीत सिंह निवासी अम्व जिला ऊना व भागे हुए युवकों में रमन कुमार निवासी कुठेडा खैरला जिला ऊना और ईश निवासी कुठेडा खैरला जिला ऊना के रूप में हुई है।इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीन धीमान ने बताया कि आरोपी युवकों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
दूसरे मामले में इसी चेकिंग नाके पर एक कार वैगनआर संख्या (एचपी 19वी-8562) को शक के आधार पर चेकिंग के लिए रोका तलाशी लेने पर 3 . 33 ग्राम चिट्ठा बरामद हुआ। आरोपित कार चालक अनिल कुमार निवासी बेहड जसवां व साथ बैठे व्यक्ति वसीम खान निवासी अम्व जिला ऊना को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीन धीमान ने बताया कि आरोपित युवकों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना अम्व में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।