
फेस मास्क न पहनने पर 52 चालान
ऊना/सुशील पंडित: जिला पुलिस ऊना द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 151 चालान काटे गये जिनमें से 40 चालानों का मौके पर ही निपटारा करके जुर्माने के रूप में 24,000/- रूपये वसूल किये गये हैं।
इनमें से 30 चालान बिना हैल्मेट के वाहन चलाने पर, 18 चालान बिना सेफ्टी बैल्ट के वाहन चलाने पर, 01 चालान बिना लाईसैंस के वाहन चलाने पर, 03 चालान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर, 14 चालान पुलिस संकेतों की अवहेलना करने पर, 02 चालान बिना बीमा के वाहन चलाने पर, 07 चालान अनाधिकृत स्थान पर वाहन पार्क करने पर, 01 चालान दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राईडिंग करने पर, 23 चालान गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने पर, 01 चालान वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने पर, 25 चालान बिना नम्बर पलेट लगाये वाहन चलाने पर व 26 चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के अंतर्गत किये गये हैं।
इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने पर 36 व्यक्तियों के चालान धुम्रपान निषेध अधिनियम के अंतर्गत किये गये व जुर्माने के रूप में 3400/- रूपये वसूल किये गये हैं तथा इसी कड़ी में सार्वजनिक स्थान पर फेस मास्क न पहनने पर 52 व्यक्तियों के चालान पुलिस अधिनियम के अंतर्गत किये गए तथा जिनसे 26000/- रूपये जुर्माने के रूप में वसूले गये हैं।