न्यूनतम पेंशन एक हजार से पांच हजार करने की मांग रखी…
बद्दी (सचिन बैंसल)। भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई ने संघ के उद्योग प्रभारी मेला राम चंदेल के नेतृत्व में न्यूनतम पेंशन को बढ़ाने की मांग को लेकर बीबीएनडीए की अतिरिक्त सीईओ नरेंद्र कुमार के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
उद्योग प्रभारी मेला राम चंदेल ने केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र के माध्यम से बताया कि ईपीएफओ के तहत ईपीएस 95 योजनाओं के तहत आने वाले पेंशन भोगियों को बहुत कम पेंशन मिल रही है। लगातार बढ़ृती मंहगाई को देखते हुए पेंशनभोगियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले यूपीए टू के दौरान ने यह मुद्दा उठाया था। उस समय सरकार ने मजदूरों की यह मांग स्वीकार कर ली थी लेकिन बाद में भाजपा सरकार ने ने इसे रोक दिया था। अब दोबारा केंद्र सरकार ने इस मांग को स्वीकार करके न्यूनतम पेंशन एक हजार रुपये रखी है।
संघ ने न्यूनतम पेंशन को एक हजार रुपये प्रति माह से बढ़ा कर पांच हजार रुपये करने की मांग की है। पेंशन योजना का लाभ 14 लाख लोगों को देश में मिल रहा है जबकि 65 लाख को मिलनी चाहिए थी। संघ ने इस योजना को आयुष्मान चिकित्सा योजना के तहत लाने की मांग की है तथा बढ़ती मंहगाई को देखते हुए पेंशन को मूल्य सूचकांक की लागत से जोडऩे की मांग रखी। संघ ने यह भी मांग की है कि सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को अंितम आहरित वेतन का पचास फीसदी पेंशन राशि प्रदान की जाए।
बीबीएनडीए के अतिरिक्त सीईओ नरेंद्र कुमार ने संघ की मांग को केंद्र सरकार के ध्यानार्थ भेजने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष हृदय राम शर्मा, जिला महामंत्री राजू भारद्वाज, चचन सिंह, अश्वनी कुमार, अमरजीत, तेजपाल, मोनू, खेम चंद विक्की, बेबी देवी, वंदना, उषा देवी, संदीप कुमार, रोशन लाल आदि शामिल रहे।