पुलिस ने गिरफतार ग्रथी का लिया दो दिन का रिमांड, पिस्टल बरामद, दो फायर भी हुए
जालंधर रेज के आईजी जीएस ढिल्लो ने कहा ग्रंथी खिलाफ नवाशहर में चोरी वाली कार की नंबर प्लेट बदलने का आरोप
कपूरथला/चंद्रशेखर कालिया: जिले के गांव निजामपुर के सुभानपुर रोड़ पर स्थित गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी होने के आरोपों को सिरे से नकारते हुए जालंधऱ रेज के आईजी गुरदिंरजीत सिंह ढिल्लो ने खुलासा किया है कि रविवार को गुरुद्वारा साहिब में कोई बेअदबी नही हुई। आरोपित युवक चोरी अथवा भूख आदि की वजह से गुरुद्वारा में गया था, जिसके बारे ग्रथी ने लाइव होकर वीडियो वायरल कर भीड इक्टठी कर ली और साजिश तहत युवक को बेहद बेरहमी से कत्ल कर दिया गया।
इस मामले में थाना कोतवाली की पुलिस ने गुरु्दारा के ग्रंथी अमरजीत सिंह को गिरफतार कर उसका दो दिन का पुलिस रिमांड ले लिया गया है, जिससे मजीद पूछताश की जाएगी।स्थानीय पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेस दौरान आईजी ढिल्लो ने बताया कि रविवार की घटना को लेकर पुलिस ने करीब 100 लोगों के खिलाफ कत्ल का केस दर्ज किया गया, जिनमें 25-30 लोगों की तरफ से तेजधार व नोकीले हथियार का इस्तेमाल किया गया था।
आईजी ने बताया कि रविवार को मृतक युवक चोरी अथवा भूख आदि मिटाने की नीयत से गुरुद्वारा के अंदर गया था। पता चलने पर वह एक बार बाहर भी भाग आय़ा लेकिन उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद गुरुद्वारा के ग्रंथी की तरफ से बेअदबी किए जाने के बारे वीडियों को लाइव होकर वायरल कर दिया गया,जिससे भीड़ इक्टठी होती गई और आरोपित युवक का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। घटना के चलते एसएचओ व डीएसपी मौके पर पहुंचे। इसके बाद दो एसपी एवं एसएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन भीड़ ने कानून की हाथ में लेते हुए अज्ञात युवक को तेजधार हथियारों से बहुत ही बेरहमी से कत्ल कर दिया।
डीआईजी ढिल्लो ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस को एक पिस्टल भी बरामद हुआ था तथा दो फायर भी किए गए। उन्होंने बताया कि सुभानपुर रोड़ पर स्थित गुरुद्वारा गिरफतार ग्रंथी का अपना है। माल विभाग के रिकार्ड में गुरुद्वारा के मालिक के खाने में लोह लंगर का नाम है और काशतकार में अमरजीत सिंह पुत्र भजन सिंह का नाम बोल रहा है। गिरफतार ग्रथी के पुराने क्रिमिनल रिकार्ड बारे आईजी ढिल्लो ने बताया कि गिरफतार ग्रंथी के खिलाफ 2016 में नवा शहर थाने में चोरी वाली कार पर नंबर प्लेट बदल कर लगाने के आरोप में धारा 411,483 आईपीसी की धारा तहत मामला दर्ज है।
यह मामला अनट्रेस धोषित कर दिया गया था जिसे 2019 में अदालत ने भी मंजूर कर लिया है। यह इनोवा कार था, जो 2014 में बठिडा से चोरी हुई थी।आरोपित ग्रंथी अमरजीत सिंह के जत्थे के साथ कई बार पाकिस्तान जाने एवं इसके पुलिस का टाउट होने के सवाल पर डीआईजी ने बताया कि इस संबंध में अभी कोई तफतीश हुई नही है। रिमांड दौरान इस बारे भी पड़ताल की जाएगी। पुलिस के टाउट होने बारे उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होगा तो भी वह इस संबंधी कुछ कहने के सक्षम नही है। इस मौके पर एसएसपी कपूरथला हरकमलप्रीत सिंह खख, एसपी जगजीत सिंह सरोया आदि भी मौजूद थे।