ऊना/सुशील पंडित। उपमंडल वंगाणा के तहत पुलिस चौकी जोल के अंतर्गत आते गांव दगडाह के सुनील कुमार जोकि गत 16 दिसंबर से लापता चल रहा था जिसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि दोनों आरोपियों को पहले ही पुलिस संदिग्ध मानकर पूछताछ कर रही थी और आज गिरफ़्तार करने के उपरांत प्रारंभिक पूछताछ में इस बात की पुष्टि हुई है कि मृतक सुनील कुमार की मौत गोली लगने से हुई है।
ग़ौरतलब है कि सुनील कुमार 16 दिसंबर को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था और गत दिवस उसकी लाश घर से तक़रीबन 15 किलोमीटर दूर गांव मटियाणा में मिली थी ।पुलिस ने सुनील कुमार की लाश को फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मौजूदगी में घटना स्थल से लिया और पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल भेजा गया जहाँ उसका पोस्टमार्टम हुआ ।मृतक की पत्नी ने गाँव के ही कुछ लोगों पर संदेह जताया था जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने लगातार कई लोगों से पूछताछ की और उसके बाद कुछ संदिग्ध लोगों से लगातार पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी था ।सुनील कुमार के ग़ायब होने के बाद जब उसकी पत्नी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 16 दिसंबर से उसका पति लापता चल रहा है।
पुलिस ने उसे ढूंढने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया ।पुलिस चौकी जोल के प्रभारी प्रदीप कुमार , थाना प्रभारी प्रेमपाल शर्मा ,DSP कुलविंद्र सिंह सहित उच्च पुलिस अधिकारियों की टीम लगातार उसकी खोज में जुटी रही। इस दौरान पुलिस टीम ने गाँव के आस पास लगते जंगल का कोना कोना छान मारा लेकिन कहीं कोई सुराग़ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने ड्रोन और डॉग स्क्वायड की मदद से भी मामले को सुलझाने और तह तक जाने का प्रयास किया। लेकिन कोई कामयाबी तब तक हाथ नहीं लगी थी और न ही घटना स्थल से कुछ बरामद हो पाया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान से जब हत्या के मंतव्य और हत्या के बाद क्या से शव को इतनी दूर लाकर फेंका गया ।इसमें प्रयुक्त वाहन या रंजिशन किसी तरह की साज़िश के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्ध दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है ।उनसे पूछताछ अभी प्रारंभिक दौर में है और जैसे जैसे पूछताछ होगी तो सभी परतें खुलेगी । जवकि मृतक सुनील का आज शाम संस्कार कर दिया गया।