ऊना/सुशील पंडित: इन्नर व्हील क्लब ऊना ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या ऊना में मैडिकल कैंप लगाया। जिसमें दंत रोग विशेषज्ञ विक्रांत पराशर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नमिता सिंघल ने करीब 200 छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की। इस मौके पर डा. प्रिया, डा. रविंद्र सैनी, प्रिंसिपल सोमलाल धीमान, इन्नर व्हील क्लब की प्रधान सुमन पुरी, वाईस प्रैजिडेंट सुषमा वशिष्ट, कोषाध्यक्ष सीमा वशिष्ट, कमला कंवर, मोनिका कौशल, रमा कंवर, अमरजीत बबली, निशा ठाकुर, सहित स्कूल स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
इन्नर व्हील क्लब की प्रधान सुमन पुरी व अन्य सदस्यों ने डा. विक्रांत पराशर, डा. नमिता सिंघल, डा. प्रिया, डा. रविंद्र सैनी को सम्मानित भी किया। डा. विक्रांत पराशर ने कहा कि दांतों की नियमित सफाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि दांत साफ होने से हम कई बीमारियों से बचे रहेंगे। डा. नमिता सिंघल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पौष्टिक आहार लेने चाहिए। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्य में कोई खराबी आती है तो तुरंत अस्पताल में आकर विशेषज्ञों चिकत्सकों के पास चैकअप करवाना चाहिए।