ऊना/सुशील पंडित: राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की आज प्रथम बैठक का आयोजन डीआरडीए सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित शर्मा ने की।
डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाले संभावित नुकसान से बचने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है ताकि मानवीय गतिविधियों के कारण होने वाले वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण फैलने वाली बीमारियों का मुख्य कारण प्रदूषित वातावरण है तथा इसकी रोकथाम सभी नागरिकों के सहयोग से ही संभव है।
एडीसी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व ज़िला स्तर पर गठित अन्य क्षेत्रों की टास्क फोर्स द्वारा इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों का गहनता से अध्ययन करके जिला ऊना की भूगौलिक व पारिस्थितिकीय जलवायु के अनुरूप एक्शन प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने विभिन्न विभागों विशेषकर कृषि, बागवानी व पशुपालन विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर एक फ्रेमवर्क रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिये। इसके अलावा जन साधारण को जागरुक करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार के लिए मीडिया व अन्य प्रचार प्रसार एजैंसियों का सहयोग लेने को कहा।
इससे पहले जिला कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. रिचा कालिया ने प्रैजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं बारे अवगत करवाया।
दैनिक एयर क्वालिटी इंडेक्स की रिपोर्ट प्रसारित करें
डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन आपदाओं व बीमारियों का खतरा पैदा कर सकता है तथा यह साफ पानी, सुरक्षित पेयजल, उपयुक्त खाद्य तथा सुरक्षित आश्रय जैसे स्वास्थ्य के मूल निर्धारकों को प्रभावित कर सकता है। इसके लिए सम्बन्धित विभागों से आंकड़े एकत्रित किये जाएं। उन्होंने कहा कि दीवाली पर पटाखे चलाना, वनों की आग, कूड़ा कचरा जलाना जैसी कई गतिविधियों से वातावरण प्रदूषित होता है। उन्होंने ज़िला ऊना के वायु गुणवत्ता सूचकांक को प्रतिदिन प्रसरित करने के निर्देश दिये ताकि लोग वायु प्रदूषण के प्रति सावधान व जागरुक रहें।
बैठक में चिकित्सा अधिकारी डॉ. निखिल शर्मा, डॉ. रिचा कालिया, सीनियर एक्सियन विद्युत अशोक धीमान, क्षेत्रीय प्रबन्ध एचआरटीसी सुरेश धीमान, सीडीपीओ मदन लाल, एचई गोपाल कृष्ण, डीईओ प्रदीप कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।