चंडीगढ़। ड्रग्स केस में अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिय़ा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एकतरफ मजीठिया की तलाश में छापेमारी जारी है वहीं दूसरी तरफ मजीठिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। मजीठिया पर तस्करों को अपनी कार देने और घर पर ठहराने का आरोप है। इसी आरोप के तहत उन पर एफआईआर दर्ज की गई है। उधर, बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज होने के उपरांत पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक ट्वीट किया है।
इस ट्वीट में रंधावा ने लिखा है कि भगवान के घर में देर हैं अंधेर नहीं, कितने ही लंबे समय से हमने अपनी पंजाब की जवानी एवं उजड़ी कोखों को इंसाफ दिलवाने के लिए संघर्ष किया। आखिरकार वाहेगुरु जी ने पंजाब की पुकार सुनी और इंसाफ दिलवाने वाला वह परमेश्वर है हम बस एक माध्यम हैं। अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ दर्ज केस को कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा झूठा करार दिए जाने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वास्तव में अकाली दल एवं कैप्टन दोनों ही इकट्ठे ही हैं जो लोगों को दिखावा करने के लिए एक-दूसरे का विरोध करते हैं।